
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के छठेएपिसोड को लेकर हम आपको काफी कुछ डिटेल्स देने वाले हैं । Shark Tank India Season 2 Episode 6 download करना चाहते हैं तो कर सकते हैं इस आर्टिकल में सबसे नीचे की तरफ । शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के छठे एपिसोड को लेकर इतनी उत्सुकता नहीं देखी गई जितनी की पहले, दुसरे, तीसरे, चौथे और पांचवे एपिसोड को लेकर थी । इससे पहले शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 का पहला, दूसरा, तीसरा, चौथा और पांचवा एपिसोड रिलीज़ किया गया था । शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के छठे एपिसोड को रिलीज़ किया गया था 9 जनवरी को नए साल के दिन ।
तो फिर आइये दोस्तो हम जानते हैं इस आर्टिकल में कि कैसे Shark Tank India Season 2 Episode 6 download किया जाए वो भी अलग से पैसा दिए बिना । इसी के साथ शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के छठे एपिसोड के written अपडेट भी देंगे जिससे कि आप काफी कुछ जानकरी हासिल कर पाएंगे । फ्री में Shark Tank India Season 2 Episode 6 download करा जा सकता है क्योंकि छठा एपिसोड सीजन 2 का फ्री में ही ऑफिसियल कंपनी की तरफ से दिखाया जा रहा है ।
Shark Tank India S2 E6 download
सबसे पहले आपको ये बताते चलूं कि सोनी लिव कंपनी ही फ्री में Shark Tank India Season 2 Episode 6 download करवा रही है और दिखा रही है । Shark Tank India Season 2 Episode 6 download करते वक्त वक्त और देखते वक्त विडियो में एड्स भी चलेंगी youtube की तुलना में काफी ज्यादा । ये सब तभी होगा अगर आप फ्री में Shark Tank India Season 2 Episode 6 download करते या देखते हैं तो ।

छठे एपिसोड शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 को 9 जनवरी दिन सोमवार को रिलीज़ किया गया था । काफी सारे लोगों ने शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 के छठे एपिसोड को देखा । देखने वाली ऑडियंस ने शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 का छठा एपिसोड देखा टीवी पर तो कुछ ने स्मार्टफोन-लैपटॉप पर । अधिकतर ऑडियंस इन्टरनेट की मदद से ही शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 के छठे एपिसोड को देख रही होगी क्योंकि इसे अधिकतर स्मार्टफोन जैसे डिवाइस में ही जा रहा है ।
Shark Tank India Season 2 Episode 6 Sharks List
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के छठे एपिसोड में शामिल हुए सभी शार्क्स वही हैं जो पहले, दुसरे, तीसरे, चौथे या पांचवे एपिसोड में शामिल थे जैसे कि पियूष बांसल, नमिता थापर, विनीता सिंह, अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता । इस बार भी शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के छठे एपिसोड में अमित जैन नहीं दिखाई दिए जो फ़िलहाल इस छठे एपिसोड में नहीं जुड़े । शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के छठे एपिसोड में भले ही ना हों अमित जैन, किन्तु वे किसी ना किसी एपिसोड में वे अवश्य दिखाई देंगे जिसका इंतजार दर्शकों को रहेगा । छठे एपिसोड में शामिल शार्क्स की लिस्ट हेठ दी अनुसार है :
- पियूष बांसल
- नमिता थापर
- अनुपम मित्तल
- विनीता सिंह
- अमन गुप्ता
Shark Tank India Season 2 Episode 6 Written Updates Determined Entrepreneurs
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के पांचवे एपिसोड का नाम है Determined Entrepreneurs । Determined Entrepreneurs नाम का एपिसोड की duration तकरीबन 53 मिनट 15 सेकंड तक का बताया जा रहा है । Determined Entrepreneurs नाम का एपिसोड आप लोग sony liv कंपनी की वेबसाइट या एप्लीकेशन के अलावा एयरटेल Xsteam नाम की वेबसाइट या एप्लीकेशन चारों में जाकर देख सकते हैं ।
एयरटेल Xsteam नाम की वेबसाइट में Shark Tank India Season 2 Episode 6 download तभी कर और देखा जा सकता है अगर आपने एयरटेल कंपनी से कोई डिश रिचार्ज के लिए या किसी और काम के लिए नंबर रजिस्टर किया हुआ है तो । नंबर रजिस्टर ना हों की वजह से Shark Tank India Season 2 Episode 6 download भी नहीं करा जा सकता । एयरटेल कंपनी के अगर आप ग्राहक हैं तो ही Shark Tank India Season 2 Episode 6 download बिना किसी परेशानी के कर पाएंगे
सीजन 2 के छठे एपिसोड में सबसे पहले Tea Fit कंपनी का फाउंडर आती हैं जिनका प्रोडक्ट बाके के कंपनी की तुलना में काफी अच्छा और बेस्ट था । इस Tea Fit कंपनी पर सभी शार्क्स ने अपना पैसा इन्वेस्ट किया हुआ है जिसकी फुल डिटेल्स नीचे की तरफ अलग से टॉपिक रीड करने के बाद ही पता चल जाएगी । दूसरी कंपनी आई थी Haqdarshak और इस कंपनी पर भी सभी शार्क्स ने अपना पैसा काफी सोच समझकर , रिस्क लेकर डाला था । आखिरी में कंपनी आती है puranpoli घर, जिसे फिलाहल खाली हाथ ही लौटकर जाना पड़ा ।
शार्क इंडिया सीजन 2 के छठे एपिसोड में Tea Fit कंपनी के बारे ही सबसे अच्छी बातें हो रहीं थीं क्योंकि इनका प्रोडक्ट काफी अलग और स्पेशल था । जैसे की सेहत के लिए नुकसानदायक ना होना और भी काफी कुछ था जो आगे की तरफ आपको जानने को मिलेगा । तीन कंपनियां आई थीं जिसमें से एक कंपनी के फाउंडर को खाली हाथ लौटकर जाना पड़ा, जबकि बाकी बची दो कंपनियों को ऑफर जरुर मिला है । सभी कंपनी का इस शार्क टैंक इंडिया में रिटेन अपडेट देखने के लिए आप Shark Tank India Season 2 Episode 6 download जिसमें सभी पार्ट्स होंगे ।
Shark Tank India Season 2 Episode 6 Written Updates Tea Fit
शार्क टैंक इंडिया के छठे एपिसोड में सबसे पहले कंपनी आती है Tea Fit । Tea Fit बनाती हैं हेल्थी प्रोडक्ट जैसे की ब्लैक tea, ग्रीन tea और हैण्ड टेस्ट बार्ले । तीनों ही प्रोडक्ट Tea Fit बनाती हैं जो हेल्थ के लीये फिट बैठती हैं जैसे की इनके द्वारा बनाये गये उत्पाद में चीनी और कैलरी का बिल्कुल भी ना होना । तीनों प्रोडक्ट शार्क्स ने पी कर देखे । अमन गुप्ता को एक प्रोडक्ट पसंद नहीं आया जो बोतल में पैक हुई चाय ही होती है । इसकी Tea Fit के बनाये गये प्रोडक्ट की कीमत 120 रूपए की है । 30 से 32 रूपए के बीच में खर्चा आता है इनको प्रोडक्ट बनाने में ।
40 रूपए का बाहरी खर्चा इस प्रोडक्ट को बेचने को लेकर होता है । 54 रूपए के आसपास तक का मुनाफा कंपनी को होता है प्रोडक्ट बेचने पर । 15 .5 लाख रूपए के आसपास तक की सेल हुई थी साल 2021 के हिसाब से, जिसमें से मुनाफा हुआ है 78 लाख रूपए के आसपास । Tea Fit कंपनी जो बस कुछ ही दिनों तक ऐसा पाउडर बनाने जा रही है जिसकी मदद से चाय घर पर ही बनाई जा सकती है । जानकारी के लिए बता दूँ की Tea Fit की तरफ से बेचे जाने वाली चाय लिक्विड और पाउडर दोनों के रूप में उपलब्ध है । दोनों का taste एक जैसा ही रहेगा ।
किन्तु Tea Fit कंपनी के प्रोडक्ट की कीमत काफी अधिक होने की वजह से अधिकतर लोग इन्हें खरीदना पसंद नहीं करेंगे । बेस्ट और अच्छा प्रोडक्ट होने की वजह से सभी शार्क्स का है इंटरेस्ट इस कंपनी के ऊपर इन्वेस्ट करने का । Tea Fit के फाउंडर दिव्या भारद्वाज की मांग है 50 लाख रूपए की मांग 3 प्रतिशत की इक्विटी के बदले में । सबसे पहले नमिता थापर इसीलिए बाहर हो जाती हैं क्योंकि उनकी तुलना में बाकी शार्क्स अच्छी वैल्यू एड्स दे पाएंगे ।
दूसरी तरफ विनीता सिंह, अनुपम मित्तल की तरफ से ऑफर दिया जाता है Tea Fit कंपनी के फाउंडर को 50 लाख रूपए देने के बदले में 25 प्रतिशत इक्विटी की मांग । पियूष बांसल ने दूसरा ऑफर दिया 50 लाख रूपए देने के बदले में Tea Fit कंपनी की 20 प्रतिशत कंपनी की इक्विटी की मांग दिव्या भारद्वाज से । अमन गुप्ता 50 लाख रूपए देने के बदले में 10 प्रतिशत कंपनी की इक्विटी मांग करते हैं । अमन गुप्ता का ऑफर अच्छा होने की वजह से बाकी के सभी शार्क्स ने यही ऑफर दे दिया ।
यानि अब अमन गुप्ता का ऑफर एक तरफ, पियूष बांसल का ऑफर दूसरी तरफ और विनीता सिंह, अनुपम मित्तल का ऑफर तीसरी तरफ है । तीनों ऑफर एक ही वैल्यू के साथ हैं । Tea Fit के फाउंडर दिव्या भारद्वाज जो 8 प्रतिशत इक्विटी देने के बदले में 50 लाख की मांग कर रहे हैं । Tea Fit के फाउंडर दिव्या भारद्वाज रिक्वेस्ट करती हैं सभी को रिक्वेस्ट करती हैं इस ऑफर में मानने के लिए ।
अब आखिरी में Tea Fit कंपनी के फाउंडर दिव्या भारद्वाज को सभी की तरफ से ऑफर मिल ही जाता है यानी सभी शार्क्स ने मिलकर Tea Fit कंपनी पर अपना पैसा इन्वेस्ट कर दिया है 8 प्रतिशत इक्विटी के बदले में । Tea Fit कंपनी का इस शार्क टैंक इंडिया में रिटेन अपडेट देखने के लिए आप Shark Tank India Season 2 Episode 6 download कर सकते हैं जो अच्छा आप्शन रहेगा ।
Shark Tank India Season 2 Episode 6 Written Updates Haqdarshak
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के छठे एपिसोड में दूसरी कंपनी जिसका नाम है Haqdarshak , जो अब पैसा लेने आई हैं । ह्कद्र्श्क कंपनी के फाउंडर हैं अनिकेत । अनिकेत एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो लोगों को गवर्मेंटल स्कीम (योजनाएं), डाक्यूमेंट्स आदि उपलब्ध करवाने में मदद करता है । हकद्र्श्क कंपनी के फाउंडर अनिकेत मांगने आए हैं अपनी कंपनी का 0.5 प्रतिशत इक्विटी देने के बदले में 1 करोड़ रूपए की मांग करने । हकद्र्श्क कंपनी के एजेंट जिसकी संख्या 100 से भी ज्यादा हैं । इन एजेंट्स का काम होता है अलग-अलग गांवों में जाकर स्कीम के बारे में बताना ।
ये स्कीम वो होती हैं जो भारत सरकार की तरफ से नई आई होती हैं । इस स्कीम की जानकारी गाँव में रहने वाले लोगों को दी जाती है जिससे लोगों को पता चलता है कि सरकार की तरफ से नई स्कीम क्या आई है । इस स्कीम की सुविधा गाँव के लोगों को दी जाती है हकद्र्श्क कंपनी की तरफ से । हकद्र्श्क कंपनी में फुल टाइम काम करने वाले लोगों की संख्या कुल 200 । टीम में शामिल लोगों की संख्या तकरीबन 600 के आसपास है । साल 2021 के हिसाब से हकद्र्श्क कंपनी ने revenue पैदा किया है 15 करोड़ 50 लाख रूपए के आसपास ।
2022 के हिसाब से 30 करोड़ रूपए के आसपास तक का revenue पैदा हो सकता है । हकद्र्श्क कंपनी को मार्जिन काफी कम बनता है यानि मुनाफा कम होता है । सबसे पहला ऑफर मिलता है पियूष बांसल की तरफ से । पियूष बांसल जो हकद्र्श्क कंपनी का 2 प्रतिशत इक्विटी की मांग करते हैं 1 करोड़ रूपए देने के बदले में । अनुपम मित्तल पर विनीता सिंह बाहर हो जाती हैं कुछ कारणों की वजह से । नमिता थापर और अमन गुप्ता दोनों ऑफर देते हैं 1 प्रतिशत इक्विटी की मांग के बदले में 50 लाख रूपए देना और 50 लाख रूपए अलग से उधार के रूप में जिसका ब्याज बनेगा 10 प्रतिशत एक साल के हिसाब से ।
अब हकद्र्श्क कंपनी के फाउंडर अनिकेत का कहना है कि ऑफर देने वाले तीनों शार्क्स कि वे तीनों आ जाए कुल 1 करोड़ लेने के बदले में 1.5 प्रतिशत इक्विटी अपनी कंपनी की देने के बदले में । किन्तु नमिता थापर की तरफ से ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया जाता है । फाइनली हकद्र्श्क कंपनी के फाउंडर अनिकेत इस ऑफर को सेलेक्ट कर लेते हैं । हकद्र्श्क कंपनी को मिले हैं 1 करोड़ रूपए अपनी कंपनी की 2 प्रतिशत इक्विटी देने के बदले में । हक्दार्श्क कंपनी का इस शार्क टैंक इंडिया में रिटेन अपडेट देखने के लिए आप Shark Tank India Season 2 Episode 6 download कर सकते हैं जो अच्छा हो सकता है ।
Shark Tank India Season 2 Episode 6 Written Updates Puranpoli Ghar
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के छठे एपिसोड में तीसरी कंपनी आई है पैसा लेने के लिए अपनी कंपनी का इक्विटी देने के बदले में और इस कंपनी का नाम है भास्कर Puranpoli Ghar । पूरनपोली घर के फाउंडर हैं विट्टल शेट्टी सौरव चौधरी और भास्कर । शुरुआत तो भास्कर जी ने ही की थी इस पूरनपोली घर कंपनी की । पूरनपोली घर कंपनी अलग-अलग तरह की पूरनपोली बनाती हैं । ये गर्म-गर्म ही ग्राहकों तक पहुँचाने का काम करती हैं । दिन में प्रतिदिन तकरीबन 1000 से भी ज्यादा की पूरनपोली बिकती हैं ।
पूरनपोली घर के फाउंडर जैसे कि विट्टल शेट्टी सौरव चौधरी और भास्कर मांगने आये हैं 75 लाख रूपए अपनी कंपनी की 1 प्रतिशत इक्विटी देने के बदले में । पूरनपोली सभी शार्क्स ने खाकर देखी और सभी के सभी शार्क्स को पूरनपोली काफी पसंद और काफी स्वाद में बेस्ट लगी । इसी कारण से शार्क्स को अब इस पूरनपोली घर कंपनी में इंटरेस्ट हो रहा है । 1 करोड़ 60 लाख रूपए एक एक आउटलेट से टोटल सेल हुई है साल 2021 के हिसाब से ।
पूरनपोली घर आने वाले समय में और भी कई जगह पर अपने आउटलेट लगाने जा रहे हैं ताकि मुनाफा अधिक हो । सबसे पहले विनीता सिंह इसीलिए बाहर हो जाती हैं क्योंकि पूरनपोली घर कंपनी में कुल तीन लोग शामिल हैं जो सांझेदारी पर काम करती है । जहाँ एक बन्दा ही कंपनी का फाउंडर हो, उसी में ही विनीता सिंह अपना पैसा इन्वेस्ट करेगी । पियूष बांसल दो फ्रेंचाईजी ही खरीदने में इंटरेस्ट दिखा रहे हैं । इसी के बाद पियूष बांसल बाहर हो जाते हैं ।
इसके बाद अनुपम मित्तल बाहर हो जाते हैं क्योंकि अनुपम मित्तल को ये लग रहा है कि पूरनपोली घर कंपनी के फाउंडर सिर्फ मार्किटिंग के लिए ही आये हैं शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में, जिससे कि लोगों को पता चले पूरनपोली घर कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में । Puranpoli Ghar कंपनी का इस शार्क टैंक इंडिया में रिटेन अपडेट देखने के लिए आप Shark Tank India Season 2 Episode 6 download चाहें तो आप कर सकते हैं जो सही आप्शन रहेगा ।
Shark Tank India Season 2 Episode 6 download free
Shark Tank India Season 2 Episode 6 download करने से पहले अगर आप जान लिया है Shark Tank India Season 2 Episode 6 written updates, तो फिर अब आप आ सकते हैं इस टॉपिक पर Shark Tank India Season 2 Episode 6 download कैसे करना है । Shark Tank India Season 2 Episode 6 download करने का लिंक तो आपको सबसे नीचे ही मिल जाएगा, जिसकी मदद से Shark Tank India Season 2 Episode 6 download करा या देखा जा सकता है ।
Watch
लिंक पर क्लिक करने से sony liv वेबसाईट में जाने के बाद शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 का छठा एपिसोड फ्री में देखा जा सकता है । Shark Tank India Season 2 Episode 6 download करने का आप्शन शायद मिलेगा फ्री के हिसाब से । मुझे ऐसा लगता है कि Shark Tank India Season 2 Episode 6 download करने का आप्शन तभी मिलेगा अगर आप प्रीमियम पैक खरीदते हैं सोनी liv OTT प्लेटफार्म से और इसका लिंक वही है जो हमने नीचे की तरफ Shark Tank India Season 2 Episode 6 download करने यानि देखने के लिए दे रहे हैं ।
Shark Tank India Season 2 Episode 6 watch online free
नीचे या ऊपर की तरफ आपको लिंक मिल ही गया होगा जिसकी मदद से Shark Tank India Season 2 Episode 6 download करा जा सकता है । किन्तु अधिकतर ऑडियंस Shark Tank India Season 2 Episode 6 download करना नहीं चाहती बल्कि सिर्फ इसे देखना ही चाहती है । अगर मैं अपनी बात करूं तो मैंने Shark Tank India Season 2 Episode 6 download नहीं करी बल्कि इसे सिर्फ देखा ही है और जानकारी हासिल की । शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के छठे एपिसोड को मैंने अच्छी तरह से देखा और उसके बाद ही इस आर्टिकल में जानकारी दी है आपके लिए ।
Watch
Disclaimer
इस वेबसाईट में हम Shark Tank India Season 2 Episode 6 download करने वाले यूजर को सीधा ही ऑफिसियल कंपनी की वेबसाईट तक redirect कर रहे हैं यानि पहुंचा रहे हैं । हमारा काम इस वेबसाइट में यूजर को ऑफिसियल कंपनी की वेबसाइट तक ही पहुँचाना ही सिमित है अगर वह Shark Tank India Season 2 Episode 6 download करना या देखना चाहता है तो ।