Empty Home Roof Business Ideas: अगर आप भी अपना बिजनेस करने की सोच रहे है लेकिन इन्वेस्टमेंट ना होने की वजह ऐसा नहीं कर पा रहे है तो निराश होने की जरुरत नहीं है. अगर आपके घर के छत पर आपके पास अच्छी-ख़ासी जगह है तो आज हम आपको बताने वाले है 4 ऐसे ही बिजनेस के बारे में जिन्हे आप सिर्फ अपनी घर की छत पर ही शुरू कर सकते है. यही नहीं इन बिजनेस (Empty Home Roof Business Ideas) को शुरू करने के लिए किसी खास इन्वेस्टमेंट की जरुरत भी नहीं पड़ती. आप आसानी से बैंक या अन्य संस्थाओ से इन बिजनेस की शुरू करने के लिए आसानी से लोन ले सकते है. यही नहीं सरकार द्वारा भी इन बिजनेस को करने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है. तो चलिए दोस्तों जानते है इन्ही बिजनेस आईडिया के बारे में जिन्हे शुरू करके लोग हर महीने लाखो की कमाई कर सकते है.
Table of Contents
छत पर मोबाइल का टावर कमाएं पैसे
अगर आपके पास छत पर अच्छा-ख़ासा स्पेस है तो आप मोबाइल कंपनियों के मोबाइल-टावर भी अपनी छत पर लगवा सकते है. अपने छत पर मोबाइल टावर लगाने के लिए मोबाइल-कम्पनिया आपको अच्छी-खासी रकम देती है. अपनी घर की छत पर मोबाइल टावर लगाने से आपको हर महीने अच्छा-ख़ासा किराया मिलता है साथ आपकी खाली छत से आपको बिजनेस भी मिल जाता है. हालांकि यह याद रखना जरुरी है की छत पर मोबाइल-टावर लगवाने से पहले आपको अपने आस-पास के लोगो से No Objection Certificate और नगर निगम से अनुमति प्रमाणपत्र लेना जरुरी है. इस बिजनेस से कई लोगो ने अच्छा ख़ासा मुनाफा कमाया है. इसके लिए आपको कोई ख़ास मेहनत करने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी.

छतों पर होर्डिंग (Advertisement) लगाना
अगर आपका घर किसी प्राइम लोकेशन पर है जैसे किसी मार्केट या किसी मेन रोड के पास तो आप अपनी छत पर होर्डिंग लगवाकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है. इसके लिए जरुरी है की आपके छत की लोकेशन ऐसी जगह पर हो जगह से उस पर आने-जाने वालों की नजर जरूर पड़ती हो. अगर आपका छत भी ऐसी ही जगह पर है तो एडवरटाइजिंग कम्पनियाँ (Advertising Companies) इसके लिए आपको अच्छा-ख़ासा पैसा दे सकती है. इसके लिए आपकी छत पे अलग-अलग विज्ञापन लगाये जाते है. बदले में कंपनी द्वारा आपको पे किया जाता है. जगह की इम्पोर्टेंस के हिसाब से ही हर महीने की धनराशि तय की जाती है. इससे लोगो ने अच्छा-खासा मुनाफा कमाया है. इसके लिए आपको एडवरटाइजिंग एजेंसी से संपर्क करना होगा. हालांकि यह ध्यान रखा जरुरी है की कंपनी का क्लेरेन्स सर्टिफिकेट जरूर चेक कर ले वरना आप पर कार्यवाही की जा सकती है.
छत पर सोलर पैनल लगवाना
वर्तमान में सभी सरकारें सोलर एनर्जी को बढ़ावा दे रही है. इससे ना सिर्फ हमें स्वच्छ एनर्जी मिलती है बल्कि पर्यावरण प्रदूषण भी कम होता है. आप भी अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाकर अच्छा-ख़ासा बिजनेस कर सकते है. इससे ना सिर्फ आपकी बिजली का बिल कम हो जायेगा बल्कि आप इससे पैदा की गयी बिजली को सरकारी और निजी बिजली कंपनियों को बेचकर अच्छा-ख़ासा मुनाफा भी कमा सकते है. आपको बता दे की इसके लिए भारत सरकार के न्यू एंड रेनूवल एनर्जी मंत्रालय (Ministry of New and Renewable Energy) द्वारा सोलर रूफटॉप योजना (Solar Rooftop Yojna) भी शुरू की गयी है. सोलर रूफटॉप योजना (Solar Rooftop Yojna) के तहत आप फ्री में अपनी छत पर सोलर पैनल लगवाकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है. इसके लिए सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है. आपको 3 Kw (किलोवाट) तक के सोलर पैनल के लिए 40 फ़ीसदी और उससे ज्यादा के लिए 20 फीसदी सब्सिडी दी जाती है. तो आज ही इसके लिए आवेदन करके आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है. इससे ना सिर्फ आपको आने वाले 20 सालो तक फ्री बिजली मिलेगी बल्कि आप इससे अच्छे-खासे पैसे भी कमा सकते है.
टेरेस फार्मिंग (Terrace Farming)
आजकल टेरेस फार्मिंग (Terrace Farming) बहुत प्रचलन में है. लोग सिर्फ अपनी खाली पड़ी छत पर टेरेस फार्मिंग (Terrace Farming) करके ही अच्छा-ख़ासा बिजनेस कर रहे है. इसके लिए आपको अपने छत पर ग्रीन हाउस बनाने के जरुरत पड़ेगी. यहाँ आप पॉलीबैग में मिट्टी और कोकोपिट भरकर सब्जियाँ और अन्य खाद्य-पदार्थ उगा सकते है. आपको बता दें की वर्तमान में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो गए है और केमिकल युक्त सब्जियों और अन्य खाद्य-पदार्थों की जगह जैविक खेती को प्राथमिकता देते है इसलिए टेरेस फार्मिंग बहुत अधिक लोकप्रिय हो रही है. टेरेस फार्मिंग में आप केमिकल फ़र्टिलाइज़र का यूज़ ना करके जैविक खाद का यूज़ करते है जिससे की ना सिर्फ आप अपने लिए साफ़ और शुद्ध सब्जियाँ उगा सकते है बल्कि औरों को भी स्वस्थ बना सकते है. इन प्रकार की फार्मिंग में सिंचाई के लिए ड्रिप इरीगेशन (Drip Irrigation) का यूज़ किया जाता है जिसमे की आप हर प्लांट पर बूंद-बूंद करके पानी गिराते है. इससे ना सिर्फ पानी की बचत होती है बल्कि आप अच्छा-ख़ासा उत्पादन भी प्राप्त करते है. टेरेस फार्मिंग से आप सब्जियाँ उगाकर आस-पास के लोगो को बेच भी सकते है जिससे की आप हर महीने अच्छी-खासी कमाई कर सकते है. स्वास्थ्य और पर्यावरण के हिसाब से देखें तो यह सबसे अच्छा ऑप्शन है साथ ही आपके बिजनेस के लिए भी ये एक बेहतर विकल्प है.
थोड़ी सी लागत में लाखों की कमाई के लिए करें यह बिज़नेस
ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।